भारतीय रेलवे ने कुछ विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन 30 नवंबर तक ही जारी किया था, जिसमें अब विस्तार किया गया है. जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, उनके अलावा भी कुछ अन्य ट्रेनें भी 1 दिसंबर से चलाई जा रही हैं. स्पेशल ट्रेन 03173 सियालदह से अगरतला अब 1 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक सप्ताह में 4 दिन चलाई जाएगी. सियालदह सिलचर स्पेशल ट्रेन संख्या 03175 2 से 30 दिसंबर तक हफ्ते में 3 दिन रवाना होगी.
विशेष ट्रेन संख्या 03141 सियालदह से न्यू अलीपुर द्वार 1 से 31 दिसंबर तक रोजाना चलाई जाएगी. इसी तरह विशेष ट्रेन संख्या 02343 सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी 1 से 31 दिसंबर तक रोजाना चलाई जाएगी. यह सियालदह से 10:05 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी. न्यू जलपाईगुड़ी से रवानगी का समय रात्रि 8:00 बजे निर्धारित है.
स्पेशल रेल गाड़ी संख्या 05713 कटिहार से पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6:15 बजे रवाना होगी और अपराह्न 1:00 बजे पटना पहुंचेगी, जबकि पटना से यह गाड़ी 2:15 बजे रवाना होगी और रात्रि 9:15 बजे कटिहार पहुंचेगी. 1 दिसंबर से ही स्पेशल रेल गाड़ी संख्या 02549 कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस भी चलाई जा रही है. ट्रेन संख्या 02424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल रोजाना नई दिल्ली से शाम 4:20 पर रवाना होगी तथा सुबह 6:55 पर डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. रेल गाड़ी संख्या 02407 एनजेपी अमृतसर कर्मभूमि साप्ताहिक एक्सप्रेस एनजेपी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 8:15 बजे रवाना होगी. इन सभी रेलगाड़ियों का विस्तार अथवा नई शुरुआत 1 दिसंबर से हो रही है.