आज देशभर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. हालांकि जम्मू कश्मीर में कल ही ईद मनाई गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद पर शुभकामना दी है. सिलीगुड़ी में कोरोना वायरस आतंक के बीच ईद मनाई जा रही है. पिछले 1 महीने से मुस्लिम भाइयों ने कोरोनावायरस के चलते जिस तरह से मस्जिदों में ना जाकर घर पर ही नमाज अदा की और रोजा रखा, उसकी तारीफ की जानी चाहिए. पिछले साल ईद पर सिलीगुड़ी शहर में धूम मची थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते मुस्लिम भाइयों ने अत्यंत सादे ढंग से ईद मनाने का फैसला किया है. वे अपने घरों में ही ईद मनाएंगे. सिलीगुड़ी शहर की तमाम मस्जिदों के इमाम के हवाले से जानकारी मिली है कि ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक और घर पर ही मनाया जाएगा. सिलीगुड़ी प्रशासन पूरी तरह सजग है और लोगों से शांति पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील की है. खबर समय की ओर से सभी को ईद मुबारक!