खबर समय हमेशा आपके साथ है और आप हमारे साथ हैं. आपके सहयोग व समर्थन के बल पर खबर समय ने वह काम कर दिखाया है, जिस पर आप गर्व कर सकेंगे. ट्रेन से यातायात करने के लिए या तो आप सिलीगुड़ी जंक्शन जाते हैं अथवा एनजेपी. एनजेपी रेलवे स्टेशन के एरिया में गाड़ी पार्किंग की तो बात ही छोड़िए, यू टर्न कर लेने पर भी पार्किंग फीस देनी पड़ती थी. यह अवैध वसूली काफी समय से यहां चल रही थी. लेकिन किसी ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं दिखाई,जिसके कारण अवैध वसूली में लगे लोगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा था.
खबर समय ने तमाम लोगों से मिली शिकायतों के बाद इसकी सच्चाई जानने का फैसला किया और 9 सितंबर को खबर समय की टीम न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पार्किंग जोन में पहुंच गई. इंतजार करने की भी जरूरत नहीं पड़ी. हमारी प्रतिनिधि को पार्किंग फीस के नाम पर ₹20 की रसीद पकड़ा दी गई और कहा गया कि पार्किंग फीस देनी ही होगी. जब खबर समय प्रतिनिधि ने इस पर ऐतराज जताया और पूछा कि पार्किंग फीस वसूलने के लिए उसे कौन अधिकृत किया है, इस पर उस व्यक्ति ने गोलमोल जवाब दिया. हम समझ गए कि यह अवैध वसूली है तथा रेलवे के कुछ अधिकारियों की शह पर इस खेल को खेला जा रहा है. हमने रेलवे के अधिकारियों से भी इस पर बात की, तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी रेलवे को नहीं है और जो ऐसा कर रहे हैं, वह गलत कर रहे हैं.
आज डीआरएम के एनजेपी रेलवे स्टेशन में आने की सूचना मिली तो हम उनसे मिलने पहुंच गए. खबर समय ने इस पर उनका ध्यान आकर्षित किया और डीआरएम से पूछा कि वे इस पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि अवैध वसूली के जिम्मेदार लोगों को रेलवे ने निलंबित कर दिया है. जिन लोगों ने इस अवैध उगाही को बढ़ावा दिया तथा जिनके संरक्षण में यह कार्य किया जा रहा था ,उन सभी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. ठेकेदार का ठेका रद्द कर दिया गया है. डीआरएम ने जीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर तथा दूसरे सहायकों को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया है.हमारी मुहिम रंग लाई है. अब आप एनजेपी पार्किंग एरिया में जाएंगे तो तो आपसे अवैध पार्किंग फीस नहीं ली जाएगी.