आजकल भुगतान के लिए लोग पेटीएम यूज़ करने लगे हैं. सरकार कैशलेस इंडिया बनाना चाहती है और इस न्यू इंडिया में रह जाएंगे केवल मोबाइल ,इंटरनेट और नए-नए यंत्र. लेकिन इन यंत्रों के जरिए रोज फ्रॉड के नए नए मामले सामने आ रहे हैं और सरकार दावा करती है पेटीएम से भुगतान करना सरल व सुरक्षित है. लेकिन आपको जानकर चिंता होगी कि एक व्यक्ति ने केवल ₹50 का रिचार्ज अपने मोबाइल से किया और उसका ₹130000 अकाउंट से कट गए.
जी हां,यह मामला कोलकाता का है. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार के सूत्रों ने बताया कि शोभा बाजार के बट तला थाना अंतर्गत दरजीपारा के रहने वाले व्यापारी विद्युत कुमार ने पेटीएम के जरिए ₹50 का रिचार्ज अपने मोबाइल में कराया. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी का एक मैसेज उनके मोबाइल पर आया. व्यापारी से कहा गया कि केवाईसी अपडेट करें.सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया था.
इस नंबर पर व्यापारी ने फोन किया तो व्यापारी को कंपनी की ओर से दो मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. इसके बाद व्यापारी ने उसे डाउनलोड कर लिया. फिर निर्देशानुसार व्यापारी ने बैंक डीटेल्स अपडेट कर दिए. यह सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद व्यापारी से ₹1 का रिचार्ज भी कराया गया. इसके तुरंत बाद उसके अकाउंट से ₹130000 कट गए. ऐसी घटना कोई पहली बार नहीं हो रही है. इससे पहले सिलीगुड़ी, मालदा आदि जिलों में घटित हो चुकी है.इसके बावजूद लोग ठगी की ऐसी घटनाओं के शिकार हो रहे हैं.