सिलीगुड़ी: काफी बाधा विपत्तियों के बाद सिलीगुड़ी में महात्मा गांधी की मूर्ति का लोकार्पण होने जा रहा है। जानकारी मिली है कि सोमवार सिलीगुड़ी नगर निगम के तत्वाधान में एक कार्यक्रम के माध्यम से सिलीगुड़ी पोस्ट ऑफिस कचहरी रोड पर महात्मा गांधी के मूर्ति का लोकार्पण किया जायेगा। उद्घाटन में राज्य के नगर उन्नयन मंत्री फिरहाद हकीम भी उपस्थित रहे सकते है। राजनीतिक हलकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी के कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार को भी आमंत्रित किया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस दौरान माकपा, कांग्रेस तथा तृणमूल के तमाम नेता मंत्री को एक साथ मंच साझा करते भी देखा जा सकता है। कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इसी के साथ मंच बांधने का भी काम जोरों से चल रहा है।