सिलीगुड़ी, 27 मार्च। कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे राज्य में आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी नगर निगमों , नगर पालिकाओं को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया था. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 21 दिनो के लिए लॉकडाउन कर दिया है .यह एक तरह से कर्फ्यू ही है.इसको लेकर भारत की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है .अस्पताल आने वाले मरीजों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए आज से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में सैनिटाइजेशन शुरू हुई .अस्पताल अधीक्षक अमिताभ माइती के नेतृत्व में आज पूरे अस्पताल परिसर में सैनिटाइजेशन कार्यक्रम किया गया .अस्पताल आने वाले मरीजों को एवं उनके परिजनों को वायरस से बचाने के लिए यह सैनिटाइजेशन अभी लगातार चलेगा .अस्पताल आने वाले मरीजों को कोरोनाा वायरस से बचाने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही कई जागरूकता कदम उठा लिए थे ,लेकिन आज से जिला अस्पताल में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू हो गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कदम उठाने के बाद से अस्पताल आने वाले मरीजों के परिजन एवं चिकित्सक व नर्सों को भी वायरस से बचाने में काफी संयोगिता होगी ,एवं यह कदम काफी महत्वपूर्ण है.अस्पताल अधीक्षक अमिताभ माइती ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज से जिला अस्पताल में सैनिटाइजेशन से शुरू किया गया है. पहले अस्पताल के विभिन्न वार्डों में सिर्फ सैनिटाइजेशन किया जा रहा था, लेकिन अस्पताल के बाहर नहीं हो पा रहा था . आप से फायर ब्रिगेड की संयोगिता से पूरे अस्पताल परिसर में सैनिटाइजेशन किया गया है .इस कदम से मरीज उसके परिजन और अस्पताल में काम करने वाले सभी को काफी मदद मिलेगी और वायरस के संक्रमण से भी दूर रहेंगे .अस्पताल अधीक्षक अमिताभ माइती ने समिति ने आगे कहा कि यह सैनिटाइजेशन अभी लगातार चलेगा.
