सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के प्रशासक अशोक भट्टाचार्य कोलकाता जाकर बुधवार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात किया। एक संदेश जारी करते हुए अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि फिलहाल सौरव स्वस्थ है। कुछ दिनों में सौरभ के दिल में स्ट्रेन बैठाया जाएगा। सौरभ ने मुझ से सिलीगुड़ी व घर वालों का हाल चाल भी पूछा। सौरभ के घर पर चाय पीने के दौरान कई विषयों पर भी चर्चा हुई है। सौरभ ही मुझे गाड़ी तक छोड़ने आया था।
गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह सौरभ गांगुली दिल का दौरा पड़ने से कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे। सौरभ के चाहने वालों की दुआ व चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में बेहतर इलाज के बाद सौरव गांगुली स्वस्थ होकर घर लौट गये। सौरभ के बीमार होने की खबर मिलने मात्र अशोक भट्टाचार्य ने सहानुभूति जाहिर करते हुए कोलकाता जाकर उनसे मुलाकात करने की बात कही थी।