आज गुरु पुर्णिमा पर सिलीगुड़ी वासियों ने महानंदा नदी को ही गंगा नदी मानकर सुबह सवेरे नदी के तट पर जाकर गंगा स्नान किया. सिलीगुड़ी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई. नौकाघाट पर सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान का पुण्य कमाया. यहां स्त्री-पुरुष, बच्चे बूढ़े सब नदी में डुबकी लगा रहे थे. नौकाघाट पर सिलीगुड़ी के दूसरे घाटों की अपेक्षा सफाई ज्यादा देखी जाती है.यही कारण है कि नौकाघाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई.
क्योंकि आज प्रकाश पर्व भी है, सिलीगुड़ी के विभिन्न गुरुद्वारों में रोशनी का उत्तम प्रबंध देखा जा रहा है. सेवक रोड स्थित गुरुद्वारे में शानदार आयोजन किया गया है. गुरुद्वारे के सामने जबरदस्त भीड़ को देखते हुए आज सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को डाइवर्ट कर रखा था. टोटो ऑटो तथा दूसरे छोटे-बड़े वाहन गुरुद्वारे के पास दूसरे मार्ग से निकलकर शांति नर्सिंग होम के रास्ते सेवक रोड पर निकले. दोपहर 2:00 बजे तक सेवक रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. इसके अलावा शहर के अन्य गुरुद्वारों में भी श्रद्धालुओं ने माथा टेका और 550 प्रकाश पर्व को मनाया.
सिलीगुड़ी के साथ-साथ आज पूरे देश में भी प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर गंगा स्नान का अन्यतम महत्व है. देश की प्रमुख नदियों में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है. सिलीगुड़ी में प्रकाश पर्व पर आज रात में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.