कोलकाता, 20 अगस्त । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मशहूर फुटबॉलर गोष्ठा पाल को जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि दी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, “आज मशहूर फुटबॉलर गोष्ठा पाल की जयंती है। इस मौके पर मैं उन्हें प्रेम पूर्वक श्रद्धांजलि दे रही हूं।”
गोष्ठा बेहरी पॉल का जन्म 20 अगस्त 1896 को हुआ था। वह भारतीय पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी थे। उनका जन्म बंगाल प्रेसिडेन्सी के फ़रिदाबाद जिले के भोजेश्वर (वर्तमान में बांग्लादेश में स्थित) में हुआ। वो बचपन में ही कोलकाता आ गये और जीवन भर कोलकाता में ही रहे। भारत सरकार ने 1962 में उन्हें खेलों के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मनित किया। 08 अप्रैल 1976 को उनका निधन हो गया था।