अलीपुरद्वार: जलपाईगुड़ी – अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न चाय बागानों के कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें उनका पीएफ के पैसे मिलने में काफी देर होती है। इस बीच इस विषय को लेकर श्रमिक नेता व अलीपुरद्वार के नवनिर्वाचित भाजपा संसद जॉन बरला गुरुवार को जलपाईगुड़ी क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय पहुंचकर इस बारे में संबंधित अधिकारीयों से मिलकर समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की। यहाँ उन्हें बताया कि चाय बागानों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आधार कार्ड में तथ्यात्मक अशुद्धियों के के कारण उन्हें पीएफ के पैसे मिलने में देर हो रही है। इसके बाद वे आधार कार्ड बनाने वाली संस्था के दफ्तर में पहुंचकर वहां के अधिकारियों से मिले। जलपाईगुड़ी आंचलिक पीएफ कमिश्नर बी लालजामंग के साथ वे इस विषय को लेकर करीब एक घंटे तक बैठक की। बैठक के बाद सांसद जॉन बरला ने कहा डुआर्स के बंद 8 चाय बागान फिलहाल बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की पहल पर बंद पड़े के चाय बागान को खोल दिया गया है बाकी बंद चाय बागान को खोलने की पहल की जा रही है।
दूसरी ओर बैठक के बाद जलपाईगुड़ी आंचलिक पीएफ कमिश्नर बी लालजामंग ने कहा श्रमिकों के आधार कार्ड में तथ्यात्मक अशुद्धियों के कारण उन्हें पीएफ के पैसे मिलने में देर हो रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी के साथ बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इससे पहले पीएफ विभाग के कर्मचारियों ने सांसद जॉन बरला को सम्मानित किया।