दार्जिलिंग मोड़ में इन दिनों भयंकर जाम का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. सिलीगुड़ी में रोज-रोज लगने वाले जाम का मुद्दा स्थानीय ना होकर केंद्रीय स्तर पर पहुंच गया है. दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने इस बारे में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात की है. नितिन गडकरी ने समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया है.इस बीच वहां रोज-रोज लगने वाले जाम से निपटारा पाने के लिए हर कोई अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है.उपाय बता रहा है,लेकिन इस स्थिति में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा. शहर में लग रहे जाम को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम पर भड़ास निकाली जा रही है. सिलीगुड़ी नगर निगम की मासिक बोर्ड बैठक में यह मुद्दा ज्यादा उछाला गया. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों ने सिलीगुड़ी में जल जमाव, नालों की समस्या और सिलीगुड़ी नगर निगम की लापरवाही का मुद्दा उठाया था और बाद में ट्रैफिक जाम तक पहुंच गया. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने इस पर जवाब दिया कि बर्दवान रोड में जो फ्लाईओवर बन रहा है, उसकी कोई आवश्यकता नहीं थी. अगर फ्लाईओवर बनना चाहिए था तो दार्जिलिंग मोड के आसपास बनाया जाता. इससे कम से कम वहां जाम तो नहीं लगता. लेकिन तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और वॉकआउट कर गए…