जैसे-जैसे कोरोना से हालात सामान्य हो रहे हैं, रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी बढ़ाया जा रहा है. हालांकि एनजेपी होकर नई दिल्ली जाने के लिए पहले से कुछ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए उन ट्रेनों में जल्दी टिकट मिलना आसान नहीं होता. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने नई दिल्ली सिलचर तथा नई दिल्ली गुवाहाटी के बीच दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इससे यात्रियों की रेल द्वारा आवागमन में परेशानी कम होगी.
अगर आप सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों में रहते हैं,तो एनजेपी से नई दिल्ली तक यात्रा करने के लिए आसानी से इन ट्रेनों में टिकट पा सकते हैं. ट्रेन संख्या 04038 नई दिल्ली सिलचर एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली से 22 जुलाई से प्रत्येक बृहस्पतिवार को रात 11:45 बजे रवाना होगी तथा शनिवार को रात्रि 7:35 पर सिलचर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 04037 सिलचर से 26 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को शाम 6:50 पर रवाना होगी और बुधवार को दोपहर 12:35 पर नई दिल्ली पहुंचेगी.
दूसरी स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली गुवाहाटी नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी. गाड़ी संख्या 04032 नई दिल्ली गुवाहाटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली से 25 जुलाई से प्रत्येक बुधवार तथा रविवार को रात्रि 11:45 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन सुबह 8:20 पर गुवाहाटी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 04031 गुवाहाटी से 28 जुलाई से प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को सुबह 6:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:35 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. एनजेपी से होकर चलने वाली इन दो स्पेशल ट्रेनों से सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के यात्रियों की परेशानी कम होने की उम्मीद है.