सिलीगुड़ी: रेलवे टोल फ्री नंबर 182 से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ के अधिकारियों ने एनजेपी स्टेशन से 14 विदेशी नागरिकों को भारत में गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिली है कि यह 14 लोग रोहिंग्या है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये लोग बांग्लादेश के कॉक्स बाजार रिफ्यूजी कैंप से भागकर भारत में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश किया था। जिसमें महिला भी शामिल है।
जानकारी मिली है कि रेलवे सुरक्षा बल के अलीपुरद्वार सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में एक नंबर पर एक फोन आया। 02501 अगरतला-न्यू दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच बी 10 में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के होने की खबर मिली। अलीपुरद्वार आरपीएफ ने तुरंत इसकी जानकारी न्यू जलपाईगुड़ी आरपीएफ को दी। ट्रेन एनजेपी स्टेशन में पहुंचते ही आरपीएफ की टीम ने अभियान चलाकर 14 लोगों को हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि इन लोगों ने ट्रेन का टिकट नकली नाम से खरीद रखा था। भारतीय होने का इनके पास कोई वैद्य सबूत भी नहीं है। विदेशी संशोधन अधिनियम की धारा 14ए के तहत एक मामला दर्ज कर गुरुवार को ही उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन 14 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।