कोलकाता, 22 जुलाई । पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी का संक्रमण रोज नया रिकार्ड बना रहा है। बुधवार को राज्य स्वास्थ विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि एक दिन में 2291 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव हुए हैं जो अब तक सर्वाधिक है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 49321 हो गई है। मंगलवार को सबसे अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं। कुल 1615 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 29650 हो गई है। चिंता वाली बात यह है कि 24 घंटे में कुल 39 लोगों की मौत हुई है जिसकी वजह से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1221 पर पहुंच गई है। राज्य में अभी भी 18450 एक्टिव मामले हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर भी लगातार घट रही हैं। जुलाई महीने के पहले सप्ताह में स्वस्थ होने की दर 66 फीसदी से अधिक थी जो अब गिरकर 60.11 फ़ीसदी पर पहुंच गई है। 24 घंटे में 14040 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जो 24 घंटे में जांचे गए सैंपल में अब तक सबसे ज्यादा है। अब तक कुल 743469 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं जिनमें से कुल 6.63 फीसदी लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक संख्या में सैंपल जांचे जा रहे हैं, इसलिए संक्रमण बढ़ रहा है। हालांकि स्वस्थ होने की दर का गिरना चिंता का सबब बना हुआ है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार अधिक संख्या में सैंपल जांचे जा रहे हैं, जिसकी वजह से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है।