पश्चिम बंगाल का बर्दवान रेलवे स्टेशन एक भयंकर दुर्घटना की चपेट में आने से बच गया और लोगों ने राहत की सांस ली है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कल रात की है.
बर्दवान रेलवे स्टेशन की छत का रिपेयरिंग कार्य चल रहा था. मजदूर काम कर रहे थे. रात्रि लगभग 8:30 बजे अचानक ही काउंटर कार्यालय के पास छत भरभरा कर गिर पड़ी. पल भर के लिए धमाका और भूचाल सा आ गया. यह देख कर यात्रियों में दहशत और भगदड़ मच गई. इस घटना में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तत्काल ही बर्दवान मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना घटी,उस समय काउंटर कार्यालय के पास यात्रियों की भीड़ जमा थी.छत गिरने की सूचना जैसे ही रेलवे अधिकारियों को मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड तथा सिविल डिफेंस को सूचना दी. फायर ब्रिगेड तथा सिविल डिफेंस के जवान बिना देरी किए तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गए, तब तक वहां लोगों की काफी भीड़ जमा थी.
फायर ब्रिगेड तथा सिविल डिफेंस के जवानों ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया तथा घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनकी चिकित्सा रेलवे के अनुभवी डॉक्टर कर रहे हैं. इस बीच घटना की सूचना डीआरएम हावड़ा को मिली तो वे तुरंत ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. घायलों की सहायता के लिए रेलवे की ओर से एंबुलेंस को लगाया गया है. अभी तक घायलों की सही संख्या के बारे में समाचार प्राप्त नहीं हो सका है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायलों की संख्या 10 से अधिक हो सकती है. इस घटना की जांच के लिए रेलवे ने 3 सदस्यीय एक जांच कमेटी बनाई है.
विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. नंबर इस प्रकार हैं 033 2 641 1 6 6 1 033 2640 2243 इत्यादि.