सिलीगुड़ी का आकर्षण दार्जिलिंग और सिक्किम पहाड़ से है. तो पहाड़ खासकर दार्जिलिंग का आकर्षण टॉय ट्रेन से है. पिछले लगभग 9 महीनों से बंद टॉय ट्रेन का परिचालन दार्जिलिंग में फिर से शुरू हो गया है. इससे पर्यटकों का आकर्षण बढ़ गया है. दार्जिलिंग में कल से टॉय ट्रेन की जॉय राइड पर्यटकों तथा आम जनता के लिए शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन से घूम तक का सफर करते हुए पर्यटक काफी खुश नजर आए. मालूम हो कि डी एच आर रेल की टॉय ट्रेन विश्व धरोहर है.
टॉय ट्रेन सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग तक जाती है. एक बार टॉय ट्रेन चलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि लगातार इसमें सुधार लाया जाता रहेगा. एनजेपी से दार्जिलिंग तक इसका सफर बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. ऐसी स्थिति में स्वाभाविक रूप से पर्यटक दार्जिलिंग की यात्रा कर सकेंगे. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे टॉय ट्रेन की चाल और संरचना ऐसी है कि लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं और इसकी सवारी करना पसंद करते हैं. ऐसी जानकारी मिली है कि शुक्रवार को एक डीजल और दो स्टीम इंजन चलाई गई. दार्जिलिंग रेल स्टेशन के प्रबंधक के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. जैसे-जैसे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, पर्याप्त मात्रा में ट्रेनें चलाई जाएंगी.
कल से चल रही टॉय ट्रेन का लुफ्त उठाने के लिए स्थानीय और आसपास के पर्यटक दार्जिलिंग की रौनक रहे. क्रिसमस का दिन होने के कारण कल दार्जिलिंग में काफी चहल-पहल देखी गई. कोरोना काल में पहली बार दार्जिलिंग की खूबसूरती देखते बन रही थी.