तृणमूल कांग्रेस ने पूरे राज्य के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक नए स्लोगन बांग्ला निजेर मे के चाय का शुभारंभ किया है. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस के नेता नानटू पाल ने यह स्लोगन जारी किया और कहा कि इस स्लोगन के साथ ही तृणमूल कांग्रेस सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्ड, ब्लॉक तथा मतदान केंद्रों पर कैंपेनिंग करेगी और सिलीगुड़ी की जनता से सीधे जुड़ेगी.
मालूम हो कि इस नए नारे को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने नागराकाटा में आयोजित एक सभा में दिया था. यह नया नारा तृणमूल कांग्रेस की ओर से पूरे राज्य में चलाया जा रहा है. इस नए नारे का मकसद महिलाओं में पार्टी को अपनी पैठ बनाना है.इसके जरिए तृणमूल कांग्रेस के लोग राज्य की महिलाओं को बताएंगे कि तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आने के बाद यहां महिलाओं का सम्मान कितना बढ़ा है. तृणमूल कांग्रेस नेता और दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के यूथ प्रेसिडेंट रंजन सरकार ने कहा कि पिछले पांच दशकों के बंगाल के राजनीतिक इतिहास को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बदल डाला है. मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की जागरूकता से ही सत्ता का परिवर्तन पूर्व में हुआ है. महिलाओं को भरोसे में लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह नया स्लोगन जारी किया गया है. इसका महिलाओं पर कितना असर होगा, यह बताना मुश्किल है.