सिलीगुड़ी : शहर में युवाओं की अग्रणी सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित सुरेंदर मेमोरियल “मायुम स्टार वार्स’ बैडमिंटन टूर्नामेंट के दुसरे दिन क्वार्टर फाइनल, सेमिफिनल एवं फाइनल मैच खले गए.
शाखा अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा ने जानकारी दी की सेमी-फाइनल में फाल्कन ट्यूब ने एक बेहद रोमांचक मैच में महेश्वरी युवा संस्था को पराजित कर लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी ब्लाज़िंग ऐसेस से फाइनल में भिड़ने का अवसर प्राप्त किया.
फाइनल में फाल्कन ट्यूब ने लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी ब्लाज़िंग ऐसेस को पराजित कर ट्राफी एवं 21000 रुपये की इनामी राशि जीती. उपविजेता को 11000 रुपये एवं ट्राफी प्रदान की गयी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान की गयी.
कार्यक्रम में संदीप घोषाल, सहायक गवर्नर, रोटरी क्लब इंटरनेशनल ३२४० गेस्ट-ऑफ़-हॉनर के रूप में उपस्थिति थे. इनके अलावा सिलीगुड़ी शाखा के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश अगरवाल, श्री राकेश एवं नरेश बंसल, अतुल झवर, ललित जैन, श्री बिमल डालमिया एवं अनेक पूर्व अध्यक्षों की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही. कार्यक्रम संयोजक आदर्श कंदोई ने इस कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से सम्पादित किया.