प्रमोद मिश्रा / सिलीगुड़ी : अंततः भारत का इंतजार खत्म हुआ। दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान रफाल बुधवार को भारत पहुंचने वाला है। सोमवार को फ्रांस के एयरबेस से रफाल विमान भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं। 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 5 रफाल विमान बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे और सबसे खास बात ये है कि भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट खुद रफाल उड़ाकर भारत ला रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इन पांचों विमानों की तैनाती चीन से विवाद के मद्देनजर की जायेगी। भारत ने सितंबर, 2016 में फ्रांस के साथ 36 रफाल लड़ाकू विमानों की डील करीब 59,000 करोड़ रुपए की है। जानकरी के अनुसार, विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद यूएई के अल डाफरा एयरबेस पर रफाल उतरेंगे। वहां से ईंधन से लेने के बाद रफाल सीधे भारत के लिए उड़ान भरेंगे और अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे।
पहली खेप में 10 लड़ाकू विमानों की डिलीवरी होनी थी, लेकिन विमान तैयार न हो पाने के कारण फिलहाल पांच विमान ही भारत पहुंच रहे हैं। इस संबंध में भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 2 जून को फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले से बात की थी। इस दौरान फ्रांस ने भरोसा दिलाया था कि भारत को मिलने वाले रफाल लड़ाकू विमान की डिलीवरी वक्त पर होगी, कोरोना महासंकट का असर इस पर नहीं पड़ेगा। चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच रफाल का भारत पहुंचना काफी महत्वपूर्ण है। इससे भविष्य में रफाल विमानों की डिलीवरी में भी तेजी आने की संभावना है।