प्रमोद मिश्रा/ सिलीगुड़ी : काफी अरसे के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव व सिलीगुड़ी नगर निगम के नियम विधायक अशोक भट्टाचार्य रविवार को आमने सामने हुए। मौका था सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब के वार्षिक आम सभा का। रविवार को स्थानीय दीनबंधु मंच के रामकिंकर हाल में सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब के 23 वें वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया था, इसमें बतौर अतिथि सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर व विधायक अशोक भट्टाचार्य के साथ कांग्रेस नेता शंकर मालाकार भी पहुंचे थे। कार्यक्रम के पहले भाग में अपनी बातें रखने के बाद मेयर जैसे ही सभा कक्ष से निकले उनका सामना राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव से हुआ। दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया, साथ ही काफी सौहार्दपूर्ण तरीके से आपस में बातचीत भी की तथा कई विषयों पर जानकारी साझा की। उनके इस सौहार्दपूर्ण वार्तालाप को कैमरे में कैद करने के लिए सभी पत्रकार उमड़ पडे़। इसके बाद अपने संबोधन में मंत्री गौतम देव ने उस क्षण का भी उल्लेख करते हुए कहा कि शायद मेयर व उनकी मुलाकात की तस्वीरें कल अखबारों की सुर्खियां बनेंगी।