लगभग 200 फिल्मों में फिल्म कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल की आयु में निधन हो गया है. वे पिछले काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. पहले यह रिपोर्ट आ रही थी ,सरोज खान को कोरोनावायरस हो गया है. इसके बाद उनका सैंपल टेस्ट लिया गया, लेकिन उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया.
पिछली रात बांद्रा के एक अस्पताल में उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हुई. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरसक चेष्टा की, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. इसके बाद उनका देर रात निधन हो गया. सरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़े-बड़े सितारों को नाचना सिखाया. आज की तमाम बड़ी सेलिब्रिटी सरोज खान की बदौलत ही डांस और म्यूजिक की दुनिया में स्थापित होने में सफल हुई है. सरोज खान मुंबई में डांस क्लास चलाती थी. पिछले काफी दिनों से सरोज खान बॉलीवुड से लगभग कट गई थी.