गुरुवार को महानंदा नदी के पानी में सेतु के ऊपर से छलांग लगाने वाले गुरुंग बस्ती निवासी राजू पासवान की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है. उसका शव नौकाघाट से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि राजू पासवान नदी में नहाने गया था. उसने शराब पी रखी थी. नदी में नहाने के क्रम में वह डूब गया. नदी की जलधारा में बहकर उसकी लाश नौकाघाट में किनारे लगी, जहां उसके शव की शिनाख्त कर ली गई. राजू पासवान नदी से बालू पत्थर निकालने का काम करता था.