सिलीगुड़ी | कल रविवार सिलीगुड़ी में फैशन मूवी की फैशन फिल्म से बॉलीवुड में पहचान बना चुकी हीरोइन मुग्धा गोडसे एक कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में हिस्सा लेने आ रही है |
प्राप्त खबर के अनुसार मुग्धा रविवार शहर में खुलने जा रहे लक्ज़री यूनिसेक्स सलून “लेओर” के उद्घाटन करने ले लिये आ रही है| लेओर का उद्घाटन आज दोपहर 2.30 बजे सेवक रोड स्थित बरुआ स्क्वायर (विपरीत केएफसी) के सेकेंड फ्लोर पर होने जा रहा है |
ज्ञात हो की लेओर सलून सिलीगुड़ी का पहल सबसे बड़ा लक्ज़री यूनिसेक्स सलून खोले जाने का दावा किया जा रहा है|