कोलकाता, 27 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली रविवार शाम राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन कोलकाता पहुंचे हैं। राजभवन सूत्रों ने बताया कि शाम 4:40 बजे वह राजभवन में पहुंचे। उन्होंने मीडिया से इस बारे में कोई बात नहीं की। किस बारे में वार्ता होनी है इस बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया है। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने उन्हें जो जमीन दी है उसी संबंध में बातचीत हो सकती है। हालांकि राजभवन की ओर से बताया गया है कि यह एक महज सौजन्य मुलाकात है।

वैसे हाल ही में सौरव गांगुली पर बोर्ड का अध्यक्ष होते हुए लाभ लेने का आरोप लगा था। इस बारे में भी वार्ता होने की उम्मीद है। फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है कि किस बारे में बात होगी। वैसे भी सौरव गांगुली को लेकर गाहे-बगाहे राजनीति में शामिल होने की अटकलें लगाई जाती रही हैं। वर्तमान समय में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ जिस तरह से राज्यपाल जगदीप धनखड़ मुखर हैं उसमें सौरव का उनसे मिलना कई अटकलों को जन्म दे गया है। हालांकि इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है कि किस बारे में बात होगी।