उत्तर दिनाजपुर, 31 मार्च:- उत्तर दिनाजपुर जिला के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति का नाम जहांगीर आलम बताया गया है। वह बिहार का रहने वाला था। आज सुबह बिलासपुर बस स्टैंड से 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग होकर घर लौट रहा था। उसी वक्त नियंत्रण खोकर एक कंटेनर ने उसे पीछे से धक्का मारा। इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद 34 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मृत व्यक्ति के परिवार की ओर से करण दीदी ट्रैफिक पुलिस के अफसर रुदम साहा तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की भी घटना घटी। जिसके बाद ट्रैफिक अधिकारियों को वहां से बरामद कर पास के एक घर में सुरक्षित ले जाया गया।घटना की खबर मिलने के बाद करणदिघी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय तथा परिवार के सदस्यों से बात करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पुलिस ने घातक कंटेनर को भी जप्त किया है। (एन ए )लाइव अपडेट के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक करें