पाश्चात्य संस्कृति की देन पब, कैफे, सिंगिंग बार, डांसिंग बार आदि मनोरंजन के नाम पर ग्राहकों की जेब खाली करने की अपसंस्कृति पेश कर रहे हैं. सिलीगुड़ी के कुछ पब और बार की असामाजिक व अश्लील गतिविधियों के बारे में खबर समय ने काफी पहले रिपोर्ट प्रकाशित की थी.इसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कार्रवाई की. लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से मामला शांत हो गया. सिलीगुड़ी में अधिकतर बार, पब, कैफे सेवक रोड पर स्थित हैं. इनमें से कुछ पब अश्लीलता और असामाजिकता परोसते रहते हैं. जब यह सब सिर से ऊपर गुजरने लगता है,तब मामला सुर्खियों में आ जाता है. जब तब मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता की दुकान चला रहे ऐसे बार अथवा कैफ़े के काले कारनामे आते रहते हैं.
एक बार फिर से सिलीगुड़ी का सेवक रोड स्थित एक पब कम कैफे Worth The Hybe अश्लीलता और असामाजिकता को लेकर सुर्खियों में है.सिलीगुड़ी की महानंदा पाडा निवासी एक महिला स्निग्धा साहा ने उपरोक्त पब कम कैफे के खिलाफ स्थानीय भक्ति नगर थाना में पब के मालिक गौरीशंकर गोयल और उनके पुत्र आयुष गोयल तथा उनके बाउंसर्स के खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज करवाई है.महिला की ओर से दर्ज प्राथमिकी के अनुसार क्रिसमस की पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए स्निग्धा साहा तथा उनके पिता परीक्षित साहा 25 दिसंबर की देर रात उपरोक्त कैफे में गए.
जैसे ही पिता पुत्री उपरोक्त पब के अंदर घुसे, उन्होंने देखा कि वहां कुछ लोग अवैध कार्यों में लिप्त थे. वहां ड्रग्स और अल्कोहल की पार्टी चल रही थी. एक ओर दीवार पर पोस्टर नजर आ रहा था, जिस पर लिखा था, लड़कों के लिए नो शर्ट नो सर्विस यानी लड़के बिना शर्ट के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते. जबकि महिलाओं के लिए लिखा था, नो शर्ट फ्री ड्रिंक्स यानी महिलाएं अगर बिना शर्ट के पब में प्रवेश करती हैं तो उन्हें मुफ्त में शराब परोसी जाएगी…
उपरोक्त पोस्टर देखकर स्निग्धा कुछ अजीब सी महसूस करने लगी. इसके बाद उन्होंने पब के मैनेजर को बुलाया और तुरंत ही वहां से पोस्टर हटाने का अनुरोध किया. लेकिन मैनेजर ने साफ मना कर दिया. इस बीच दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख कर कैफे के मालिक गौरीशंकर गोयल तथा उनके पुत्र आयुष गोयल बाहर आए और स्निग्धा साहा से उलझने लगे. जैसे ही बीच-बचाव करने के लिए पिता परीक्षित साहा उनके बीच आए, गौरीशंकर गोयल तथा उनके पुत्र आयुष गोयल उनसे ही उलझ गए. आरोप है कि उनके इशारे पर कुछ बाउंसर महिला के साथ अश्लीलता पूर्ण व्यवहार करने लगे, साथ ही महिला के पिता के साथ बदतमीजी भी करनी शुरू कर दी. एफ आई आर के अनुसार ऑनर गौरीशंकर गोयल ने पिता पुत्री दोनों को ही गाली दी और वहां से भाग जाने के लिए कहा. महिला के पक्ष से कहा गया है कि बाउंसर ने उनके पिता को गौरीशंकर गोयल के इशारे पर लात और घूंसे से पीटा और उन्हें बाहर धकेल दिया. किसी तरह वहां से दोनों पिता पुत्री बाहर आए और वहां से डॉक्टर के पास चले गए.
महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि बाउंसर ने उसके बदन को जहां-तहां से स्पर्श करने की कोशिश की और उसका हाथ भी मरोड़ दिया. जबकि उनके पिता परीक्षित साहा के चेहरे और आंख पर जख्मों के निशान थे… यह पूरा मामला 25 दिसंबर की रात्रि 12:15 बजे का है. 26 दिसंबर को स्निग्धा ने उपरोक्त मामले की एफ आई आर भक्ति नगर थाने में दर्ज करवाई. उनकी और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भक्ति नगर थाना में यह मामला केस नंबर 1110 ऑब्लिक 2020 तथा भारतीय दंड विधान की धारा 341, 325 ,354, 506, 509 तथा 34 के तहत दर्ज किया गया है. महिला ने उपरोक्त मामले को लेकर जलपाईगुड़ी के जिलाधिकारी तथा आबकारी विभाग के अधीक्षक से भी शिकायत की है.
इस संबंध में आरोपी गौरीशंकर गोयल की ओर से बयान आया है कि महिला का आरोप बेबुनियाद है. पब में 70% से अधिक महिलाएं ही आती हैं, लेकिन किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की. उनका आरोप है कि उपरोक्त महिला विवाद पैदा करने का मंसूबा बना कर ही पब में आई थी. गौरीशंकर गोयल ने बताया कि उन्होंने ना ही किसी के साथ बदतमीजी की है और ना ही मारपीट. जब यह मामला जलपाईगुड़ी जिला अधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस पर बयान दिया है कि उपरोक्त मामले की जांच चल रही है. मौमिता गोदारा ने कहा कि उनकी इस संबंध में आबकारी विभाग के साथ बात भी हुई है. अगर आरोपी मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी. जलपाईगुड़ी जिला आबकारी अधीक्षक प्रदीप कुमार साहा ने बताया है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस मामले की जांच चल रही है.