सिलीगुड़ी समेत पूरे बंगाल में लॉटरी का धंधा कोई नया नहीं है. अब एक और नया अवैध धंधा ऑनलाइन लॉटरी भी शुरू हो चुका है. लॉटरी के धंधे में लगे व्यवसाई तो मालामाल हो रहे हैं, पर लॉटरी पर कमाई बर्बाद करनेवाले लोग अपने परिवार को भी बर्बाद कर रहे हैं. सिलीगुड़ी में आप कहीं भी, किसी भी क्षेत्र में चले जाइए. सड़क पर, गली में, दुकान, मकान कहीं भी, चौक चौराहों पर कुर्सी टेबल लगाए लॉटरी के टिकट विक्रेता मिल जाएंगे. दिहाड़ी मजदूर से लेकर श्रमिक, कामगार, ऑफिस में काम करने वाले लोग, जो लॉटरी के अभ्यस्त हो चुके हैं,शाम के समय एक बार अपनी किस्मत आजमाना नहीं भूलते. ऐसे लोगों को समझाना बड़ा मुश्किल काम है… यह धंधा तो चल ही रहा है, अब एक और अवैध धंधा ऑनलाइन लॉटरी व्यापार भी शुरू हो गया है, जिसमें परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं.
सिलीगुड़ी के कई भागों में ऑनलाइन लॉटरी का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. इस धंधे में कुछ मास्टर माइंड शातिर किस्म के लोग शामिल रहते हैं. हालांकि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस शहर में असामाजिक अवैध कार्यों पर रोक लगाने के साथ ही अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. हाल ही में एनजेपी पुलिस ने ऑनलाइन लॉटरी का धंधा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ऑनलाइन लॉटरी का कारोबार कुछ ऐसा है कि यह अत्यंत गोपनीय तरीके से संपन्न होता है. ऑनलाइन लॉटरी के जरिए रातों-रात लखपति बनने का सपना देखने वाले सिलीगुड़ी में ऐसे नौजवानों की कोई कमी नहीं है. ठीक लॉटरी की तरह ही एक बार में कुछ कमाई होने के बाद जब उन्हें इसकी लत लग जाती है, तब उनकी बर्बादी का रास्ता शुरू हो जाता है. क्योंकि उन्हें बार-बार अपनी कमाई से हाथ धोना पड़ता है.
सूत्र बताते हैं कि सिलीगुड़ी में ऐसे लोगों का पारिवारिक जीवन अत्यंत कलहपूर्ण होता है.क्योंकि इस गेम में उनका सब कुछ चला जाता है. ऐसे में घर परिवार चलाने के लिए उनके पास पैसा नहीं होता, जिस कारण से पारिवारिक अशांति देखी जाती है. पति पत्नी में लड़ाई, खून खराबा आदि घटनाएं देखी जाती हैं. घर टूट जाते हैं. बिखर जाते हैं.सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को मिल रही शिकायतों के बाद अब विभिन्न थानों की पुलिस ऐसे लोगों पर भी गहरी नजर रख रही है. गत दिन एनजेपी थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें ऑनलाइन लॉटरी का धंधा चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके नाम संतु पोड्यार और शुभजीत मैत्रा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नवयुवक काफी समय से एमजेपी बाजार में अवैध रूप से ऑनलाइन लॉटरी का धंधा चला रहे थे. यह एक तरह से जुआ होता है. शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. इसके लिए पुलिस टीम को बड़ी तैयारी करनी पड़ी थी.
शहर के कई अन्य भागों में भी इस तरह के अवैध धंधे और जुए के अड्डे चल रहे हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को दूसरे स्थानों में भी कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि ऐसे धंधे में अपना पैसा बर्बाद करने वाले लोगों को गुमराह होने से बचाया जा सके और साथ ही जो लोग नौजवानों को गुमराह कर रहे हैं, उनको सबक मिल सके. ऐसे अवैध धंधों को पर्दाफाश करने के लिए आप भी पुलिस की मदद कर सकते हैं.