इसमें कोई दो मत नहीं कि सिलीगुड़ी के लोग कोरोना वायरस से बुरी तरह आतंकित हैं. जिस तरह सरकारी निर्देश और मीडिया में आ रही खबरें देख रहे हैं, इसके मद्देनजर वे बुरी तरह अफवाहों से ग्रस्त हो गए हैं. आज सिलीगुड़ी के कई इलाकों में देखा गया कि बस्ती क्षेत्रों के लोग अपनी सुरक्षा के लिए बांस और रस्सी की सहायता से सड़क अवरुद्ध कर रहे हैं. इससे किसी जरूरी काम से बाहर जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है.
आज माटी गाड़ा तुंबा जोत में इसी तरह की एक घटना देखी गई. सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति को किसी जरूरी काम से मेडिकल जाना था. जब वह काली मंदिर के पास पहुंचा तो उसने देखा कि रास्ता बंद है. पूछने पर लोगों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बाहर के लोगों को अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है.यह कौन सा सोशल डिस्टेंसिंग है. समझ से परे की बात है. वास्तव में अफवाहों और भ्रामक जानकारियों के शिकार हो चुके यह लोग ना केवल अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी परेशानी खड़ी कर रहे हैं. जहां-तहां रास्ता घेर लेना सोशल डिस्टेंसिंग बिल्कुल नहीं है.यह बात लोगों को समझाने की जरूरत है. पूर्णा से लड़ने के लिए यह जरूरी है कि समाज के सभी वर्गों के लोग एकजुट, एक साथ खड़े हो.