सिलीगुड़ी में “फिर हेरा फेरी” पटकथा का समापन अभी बाकी है और संभावनाओं से लगता है कि इसका पार्ट टू भी जल्द ही लोगों के बीच आएगा. फिर हेरा फेरी की पटकथा लिखने वाला फिलहाल पुलिस कस्टडी में है और पुलिस अपने तरीके से आरोपी से पूछताछ कर रही है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में वे लोग भी फंस सकते हैं, जिन्होंने अंकित अग्रवाल को नगद पैसे दिए कि वह उनके पैसे को डबल करके देगा. पुलिस और आयकर विभाग ऐसे लोगों से पूछताछ कर सकते हैं.क्योंकि नगद पैसे देना और वह भी भारी भरकम रकम, जिसमें बैंक का कोई हाथ ना हो तो यह ब्लैक मनी को बढ़ावा देता है. पुलिस अंकित से पूछताछ कर रही है. उसके बाद हो सकता है कि इनकम टैक्स को पूरी जानकारी दी जाए.
यहां कई प्रश्न उठ रहे हैं आखिर व्यवसायियों ने एक मोबाइल दुकानदार को किस बिना पर इतनी बड़ी रकम दी. क्या यह रूपए कर बचाने के लिए दिए गए थे और अगर ऐसा उन्होंने किया है तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ भी मामला जा सकता है. आयकर विभाग उनसे पूछताछ कर सकता है और टैक्स की चोरी के मामले में उनके खिलाफ मामला बना सकता है. हालांकि यह पता नहीं चला है कि अंकित अग्रवाल को एक साथ रुपए दिए गए थे अथवा टुकड़ों में दिए गए.
सिलीगुड़ी बाजार में जिस तरह की चर्चा है, उसके अनुसार राहुल राठी ने 9 लाख, विकास अग्रवाल ने छह लाख, वरुण गोयल ने 19 लाख, विकास अग्रवाल ने 19 लाख ,हरीश कुमार डालमिया ने ₹472400 रुपए अंकित को दिए थे. और भी कई व्यवसायियों के लेन देन प्रकाश में आए हैं. धीरे धीरे और भी कई नाम चर्चा में आएंगे. अंकित अग्रवाल ने उन सभी व्यवसायियों को करोड़ों का चूना लगाया और सिलीगुड़ी से फरार हो गया. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अंकित ने उन सभी रुपयों का क्या किया. यह भी बताया जाता है कि अंकित अग्रवाल भजन गाता है.एक भजन गायक के रूप में व्यवसायियों ने उस पर भरोसा किया होगा,इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता.अंकित अग्रवाल से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है.
दूसरी ओर सिलीगुड़ी शहर में अंकित अग्रवाल जैसे और भी कई चेहरे हैं, जिन्होंने अपने और पराए लोगों को लूटा है.लेकिन उनके साथ भी वही समस्या है. उन्होंने केवल नगरदी का कारोबार किया. अगर जाल साज के खिलाफ वे कानूनी कदम उठाते हैं, तो इसमें उनसे भी पूछताछ की जा सकती है. इस डर से कई व्यवसाई अपनी जुबान बंद रखे हैं. अब देखना यह है कि फिर हेरा फेरी पार्ट 2 का और क्या स्वरूप व सच सामने आता है…