विधानसभा चुनाव है.कुछ भी हो सकता है. इसमें आश्चर्य करने की बात नहीं है. क्योंकि चुनाव के समय राजनीतिक दलों के द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सभी तरह के अस्त्रों का इस्तेमाल किया जाता है. इसी कड़ी में पश्चिम बंग हिंदी अकादमी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हिंदी नाटक उत्सव के अंतर्गत भोजपुरी नाटक विदेशिया को स्थान दिया जाना देखा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.
पश्चिम बंग हिंदी अकादमी 26 फरवरी से 3 दिनों का राष्ट्रीय हिंदी नाटक उत्सव दीनबंधु मंच पर आयोजित कर रही है.अकादमी के अध्यक्ष हैं विवेक गुप्ता. सिलीगुड़ी में बिहारी समुदाय की भारी तादाद है.चुनाव को प्रभावित करने की उनमें क्षमता है.शायद इसी को देखते हुए 26 तारीख से शुरू हो रहे नाट्य श्रृंखला में भोजपुरी नाटक विदेशिया को शामिल किया गया है. विदेशिया को बिहार के लोकप्रिय नाटककार लोक कवि भिखारी ठाकुर ने लिखा था तथा उसका सफल मंचन किया था. उनके लिखे नाटक विदेशिया ने पूरे देश में धूम मचा दी. इस पर फिल्म का भी निर्माण हुआ. उसी विदेशिया नाटक का मंचन 26 फरवरी को दीनबंधु मंच में किया जा रहा है. इसका निर्देशन संजय उपाध्याय ने किया है. पटना के निर्माण कला मंच की यह प्रस्तुति है. चर्चा है कि बिहारी समुदाय का वोट हासिल करने के लिए भोजपुरी भाषा और भोजपुरी कवि को प्रमुखता दी गई है. कारण चाहे जो भी हो, पर विदेशिया के बहाने सिलीगुड़ी खासकर बिहारी समुदाय के लोगों में काफी जोश तथा उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि 27 फरवरी को इसी दिन बंधु मंच पर दिल्ली के पीपुल्स थिएटर का नाटक हानूश और 28 फरवरी को भीष्म साहनी का ही नाटक कबीरा खड़ा बाजार में का मंचन किया जाएगा.