सिलीगुड़ी शहर में विभिन्न राज्यों से रोजी रोजगार के लिए लोग आ रहे हैं और अपना जीवन बसर कर रहे हैं. निम्न, मध्यमवर्गीय कई गरीब परिवारों को आज तक राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हो सका है. ऐसे में वे राशन की दुकानों से कोई सुविधा प्राप्त नहीं करते हैं. मगर अब उन्हें भी वह सुविधा मिलने जा रही है, जो सिलीगुड़ी के राशन कार्ड धारियों को मिलती रही है.
केंद्र सरकार 1 जून से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड सेवा शुरू करने जा रही है. इस सेवा के तहत किसी भी राज्य का व्यक्ति किसी अन्य राज्य में रह रहा हो,तो वह उसी राज्य के किसी भी राशन सेंटर से राशन प्राप्त कर सकेगा. सिलीगुड़ी में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और दिहारी कामगार रह रहे हैं.उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे अपने गांव अथवा शहर के राशन कार्ड से ही राशन प्राप्त कर सकेंगे.इस योजना के लाभार्थी को बायोमेट्रिक आधार कार्ड के जरिए पंजीकृत किया जाएगा.