मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। गौर करने वाली बात है कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की एक नेता द्वारा गांव से लेकर शहर तक यह सेक्स रैकेट चलाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी महिला तृणमूल नेत्री को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है इलाके में सेक्स रैकेट चलाये जाने की खुफिया जानकारी के बाद मालदा महिला थाने की पुलिस विशेष अभियान चलाकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक जाँच के बाद गाजोल ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस की पूर्व महिला सभापति ललिता मंडल द्वारा सेक्स रैकेट चलाये जाने का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने आरोपी ललिता मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। सेक्स रैकेट में और कौन-कौन शामिल है पुलिस इसके लिए छानबीन शुरू कर। इसके लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस बारे में और तथ्य जुटा रही है।
प्राथमिक जांच के बाद खुलासा हुआ है कि जिले के इंग्लिशबाजार,चांचल व गाजोल समेत विभिन्न ब्लॉक में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इतना ही नहीं इंग्लिशबाजार थाने से काफी नजदीक शहर के रिहायशी इलाके में इस तरह रैकेट के सक्रिय होने से लोग सकते में है। एसपी आलोक राजौरिया ने बताया कि घटना की हर स्तर से जांच की जा रही है |