भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे व पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जितना कुछ लिखा जाए, कम होगा. अपने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए मशहूर विश्वविख्यात पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में यह बताया जाता है कि वह क्रिकेट में आने से पहले सेना में जाना चाहते थे.उन्होंने बाकायदा इसका प्रशिक्षण भी लिया था. अब धोनी क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं.उनकी रुचि का ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने उन्हें सेना में क्रिकेट जैसी सफलता तथा दमखम दिखाने के लिए अवसर प्रदान करने का फैसला किया. कल 1 अगस्त को धोनी की एक नई पारी की शुरुआत हो रही है. यह पारी होगी देश सेवा की. इसमें धोनी अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. महेंद्र सिंह धोनी श्रीनगर में सेना की ड्यूटी निभाने जा रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी के सेना में जाने से सीमा की रक्षा कर रहे सैनिकों का मनोबल तो बढ़ेगा ही, साथ ही देश की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.महेंद्र सिंह धोनी के सेना की वर्दी में नजर आने की नई पारी के बारे में सिलीगुड़ी के युवाओं में भारी उत्साह है. खासकर क्रिकेट की दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले क्रिकेट प्रेमियों ने इसे धोनी का अच्छा व साहसिक फैसला बताया.उन्होंने कहा कि जिस तरह से धोनी ने क्रिकेट की सेवा की और भारत को क्रिकेट की दुनिया में शिखर पर पहुंचाया, अब सेना में भी वह इसी तरह का कमाल कर दिखाएंगे. शीघ्र ही भारतीय सेना विश्व की नंबर वन सेना हो जाएगी.सिलीगुड़ी में युवाओं में धोनी के प्रति दीवानगी देखी जा सकती है. सिलीगुड़ी के युवा धोनी की नई पारी की शुभकामनाएं देते हुए काफी खुश हैं और उतना ही उत्सुक भी.रमेश, विक्रम, सरोज, संजय, नवीन ,अनिरुद्ध आदि लड़कों ने धोनी की नई पारी के लिए शुभकामना व्यक्त की है.