केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता आ रहे हैं.1 मार्च को कोलकाता में उनकी रैली होने वाली है. सभा का स्थल शहीद मीनार है. लेकिन अभी तक उनकी सभा को प्रशासन की ओर से इजाजत नहीं मिली है. ऐसा लगता है कि राज्य में परीक्षा को लेकर प्रशासन यहां उनकी सभा कराए जाने की इजाजत नहीं देगा. इस स्थिति में उनकी सभा का स्थल बदलना पड़ सकता है.वैसे राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को नहीं लगता कि शहीद मीनार में प्रस्तावित सभा होने से छात्रों की परीक्षा में कोई बाधा खड़ी होगी. फिर भी भाजपा के पास विकल्प खुला है. या तो अदालत का दरवाजा खटखटाएगी या फिर सभा स्थल को बदलना पड़ सकता है.