सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित गुरुद्वारे में गुरु नानक देव के 550 प्रकाश पर्व की जोर शोर से तैयारी चल रही है. आज सेवक रोड पर नगर कीर्तन किया गया. गुरुद्वारे को विशेष रोशनी से सजाने का काम चल रहा है. गुरुद्वारा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली के तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा सेवक रोड में बिजली सज्जा का काम चल रहा है. ऐसी भी जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 नवंबर को सिलीगुड़ी आ रही हैं. वह सेवक रोड स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने जाएंगी.
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना से उत्साहित है. मालूम हो कि गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा.