सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के 20 नंबर वार्ड के लोगों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है। आरोप है कि शहर के लैंप पोस्टमें अधिकतर समय लाइट नहीं रहता। लेकिन नगर निगम प्रत्येक बोर्ड मीटिंग में लाइट खरीदने का बजट पेश करती है। ऐसे ही अन्य कई विषयों को लेकर इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही समस्या के बारे में डिप्टी मेयर को अवगत कराया। रंजन सरकार ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम का माकपा बोर्ड नागरिक सेवा के क्षेत्र में विफल है। उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर ने उन लोगों को 7 दिन का समय दिया है। अगर 7 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे बृहत आंदोलन का रुख करेंगे।