कूचबिहार: पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में हाल ही में 32 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को नए सिरे से 37 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है | ये सभी दूसरे राज्य से यहां लौटे थे। इधर इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर फैलते ही पूरे जिले में आतंक का माहौल है, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के जिले के 23 इलाके को कॉनटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। जानकारी अनुसार इससे पहले कूचबिहार जिले में एक ही दिन कोरोना के 32 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आते हुए जिले के 23 इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर वहां निगरानी बढ़ा दी है। इधर शनिवार सुबह कूचबिहार सदर महकमा शासक संजय पाल के नेतृत्व में नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भवानीगंज बाजार इलाके में विशेष अभियान चलाया। प्रशासन ने सरकारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए जो दुकाने खुली थी उसे बंद करा दिया। इसके साथ ही लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक व सतर्क रहने की नसीहत दी गयी।