सिलीगुड़ी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे बार अपने मंत्रिमंडल के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए देशव्यापी भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को 40 नंबर वार्ड भाजपा कमेटी की ओर से मार्केट कंपलेक्स इलाके में एक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को निशुल्क चाय पिलाया गया। इस विषय पर चाय व्यापारी नंदलाल सुनार ने बताया वह वहां चाय का ठेला लगाते है। दूसरी बार नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में ही हुए लोगों को चाय पिला रहे हैं। सुबह के 7 बजे से रात के 8 बजे तक वह लोगों को निशुल्क चाय पिलाएंगे।