सिलीगुड़ी: स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी रोअर आगामी 1 दिसंबर को सिलीगुड़ी में 8 किलोमीटर मैराथन का आयोजन करने जा रही है। एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से संगठन के अध्यक्ष कमल बोथरा ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मैराथन 1 दिसंबर को चेकपोस्ट मोड़ से शुरू होकर विभिन्न रास्तों का परिक्रमा करेगा, उन्होंने कहा कि मैदान में जितने वाले को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन में 400 लोग हिस्सा ले सकते हैं।