कोलकाता: पश्चिम बंगाल से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने विभिन्न सीमाई क्षेत्रों में कार्रवाई करना अवैध घुसपैठियों एक फैंसीडिल तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 1171 बोतल फैंसीडिल बरामद किया गया है। बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी विज्ञप्ति में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात सीमाई जिले मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और नदिया में यह कार्रवाई की गई है। पहली घटना बॉर्डर आउटपोस्ट सशानी की है। मालदा सेक्टर के अंतर्गत इस बॉर्डर आउटपोस्ट के पास इंडो बांग्लादेश बॉर्डर रोड के किनारे देर रात 8 से 10 लोगों को भारत बांग्लादेश सीमा पर मौजूद आम के बागानों की ओर बढ़ते हुए देखा गया। उन्हें रोकने की चुनौती दी गई लेकिन बीएसएफ जवानों को चकमा देने के लिए वे लेजर लाइट का इस्तेमाल करने लगे। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने हवा में एक राउंड फायरिंग की जिससे डरकर बाकी तस्कर तो भाग गए ,लेकिन एक धर दबोचा गया। उसका नाम बिसू मिया (30 साल) है। वह मूल रूप से मालदा जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत गोपाल नगर गांव का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर आसपास तलाशी ली गई जहां 9 प्लास्टिक के बैग बरामद हुए। उसमें से 950 बोतल फैंसीडेड बरामद हुई है। अन्य दूसरे क्षेत्रों से भी तलाशी अभियान चलाकर 221 बोतल अतिरिक्त फैंसीडिल बरामद किए गए। कुल फैंसीडिल डील की कीमत लगभग 180651 रुपये है। इसी तरह से बीएसएफ के जवानों ने स्वरूप नगर थाना अंतर्गत अमोदिया बॉर्डर आउटपोस्ट के पास देर रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को धर दबोचा। बसीरहाट थाना क्षेत्र के घोजाडांगा बॉर्डर आउट पोस्ट के पास से एक बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पांच भारतीय नागरिकों को हंसखाली थाना अंतर्गत रामनगर बॉर्डर आउटपोस्ट से अवैध तरीके से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गुनार माठ बॉर्डर आउटपोस्ट क्षेत्र से एक भारतीय नागरिक को भी इसी तरह से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने बताया है,कि सीमा के दोनों पर मौजूद दलालों की मदद से गैर कानूनी तरीके से बॉर्डर पार किया था। इस वर्ष अब तक भारत बांग्लादेश सीमा पर 296 भारतीय और 1288 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 149360 बोतल फैंसीडिल की बरामदगी हुई है।