जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पुरे जिले में अब तक कुल 91 लोग डेंगू और मलेरिया से संक्रमित हो चुके हैं। जलपाईगुड़ी जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मृदुल घोष ने बताया की जिले के लोगों को डेंगू और मलेरिया जैसे घातक बिमारियों के बारे में जागरूक होना चाहिए क्योंकि संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है | इसके साथ ही उन्होंने गुरुवार दोपहर को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार महकमे में अब तक 54 लोग डेंगू और मलेरिया से संक्रमित हो चुके हैं, पूरे जिले में कुल प्रभावित लोगों की संख्या 91 है। यह संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने आम जनता को डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।