जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी के कर्मतीर्थ भवन में स्वास्थ्य विधियों को मानते हुये एक मनोरम दुकान खोली गयी | जिसमें कुल 32 प्रकार की चाय मिलेंगी साथ में मीठे स्वर का आनंद व विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प के समान भी वहां मौजूद है पिछले सप्ताह राज्य सरकार के मुख्य सचिव आलापन बनर्जी ने यह घोषणा की थी कि रज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है इसके अनुसार जलपाईगुड़ी के अनुभव होम की आवासिक लड़कियों के सहयोग से इस चाय के स्टॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला चालू हो गया | पहले दिन विशिष्ट थियेटर कलाकार शैबाल बसु व कोलकाता से आये प्रोफेसर मिथुन नारायण बसु ने मनोरम कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम में जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी सूर्य बनर्जी व समाज कर्मी सुप्रिय चंद सहित अन्य उपस्थित थे |