देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती पर केंद्र सरकार अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेता जी के प्रति लगाव ऐसा है कि अब उन्होंने इंडिया गेट पर उनकी तस्वीर लगाने का फैसला किया है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा. उन्होंने बताया कि इंडिया गेट पर ग्रेनाइट से बनी नेताजी की प्रतिमा लगाई जाएगी. लेकिन जब तक नेताजी की विशाल प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती तब तक उस जगह पर एक होलोग्राम प्रतिमा लगेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी की जयंती 23 जनवरी को उक्त प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
आज इंडिया गेट पर 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय कर दिया गया अर्थात अमर जवान ज्योति और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ज्योति का आज विलय हो गया. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाया गया है. इसके फलस्वरूप बांग्लादेश का गठन हुआ था. उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था.