पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु भारत के ऐसे महान नेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने एक लंबे अरसे तक बंगाल पर शासन किया और प्रदेश के गरीब, कमजोर लोगों के हक और कल्याण के लिए अपने राज्य का खजाना खोल दिया था.
यह ज्योति बसु ही थे जिनकी दूरदर्शिता ने पश्चिम बंगाल में गरीब से गरीब व्यक्ति को स्वाभिमान से जीना सिखाया. उनके शासनकाल में एक गरीब से गरीब व्यक्ति 2 जून रोटी के लिए परेशान नहीं रहता था. बंगाल ही नहीं पूरे देश के लोगों का दिल जीतने वाले ज्योति बसु एक ऐसे सिद्धांत वादी नेता थे, जिन्होंने किसी समय देश के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री की कुर्सी तक ठुकरा दी थी.
अपनी पार्टी के सिद्धांत और आदर्शों पर चलने वाले ज्योति बसु के जीवन पर अब वेब सीरीज बनने जा रही है. इसके निर्देशक हैं अरुण राय. इस सीरीज में स्वर्गीय ज्योति बसु के राजनीतिक सफर का खूबसूरती से चित्रण किया जाएगा. अरुण राय एक बेहतरीन निर्देशक माने जाते हैं. उन्होंने इससे पहले भी बांग्ला भाषा में कई महान हस्तियों के जीवन पर फिल्म बनाई थी, जो सुपर डुपर हिट रही. इन हस्तियों में हीरालाल सेन, विनय बादल दिनेश जैसी फिल्में शामिल हैं.
कहा जा रहा है कि ज्योति बसु पर केंद्रित वेब सीरीज के जरिए ज्योति बसु के जमाने की राजनीति को छोटे पर्दे पर उतारा जाएगा तथा उनके योगदान को देश के सामने रखा जाएगा.