सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट के फिश मर्चेंट एसोसिएशन का आरोप है कि लॉकडाउन के चलते फिलहाल रेगुलेटेड मार्केट बंद है। इसका फायदा उठा कर कुछ लोग फांसीदेवा ब्लॉक के लिचुपाकड़ी इलाके में गलत तरीके से मछली मंडी लगा रहे हैं। सिलीगुड़ी फिश मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव वापी चौधरी का आरोप है कि वहां सोशल डिस्टेंस भी नहीं माना जा रहा है। गैर कानूनी मछली मंडी के वजह से उनके व्यापार पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इससे सरकार के कोष में जाने वाले राजस्व की भी हानि हुई है। मामले को लेकर उन्होंने दार्जिलिंग जिला का डीएम व सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर को भी अवगत कराया है। मगर कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।