सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अन्तर्गत चंपासारी पोस्ट ऑफिस कार्यालय में एक पार्सल में बम को लेकर आतंक फैल गया | घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाना की पुलिस ,डीसीपी वेस्ट कुँवर भूषण सिंह ,एसीपी ,और डॉग स्क्वाएड मौके पर पहुंचे
जानकारी मिली है कि उक्त पार्सल अमृतसर से 46 नंबर वार्ड राजीव नगर के रहने वाले व्यक्ति के नाम से आया है पार्सल लेने आए उक्त व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है | पुलिस और पोस्ट ऑफिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पार्सल में एयर गंन और बुलेट पाई गई है |
मौके पर सीआईडी बम स्कवॉयड पहुंची है और पूरे मामले की जांच चल रही है |