अलीपुरद्वार: अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से बुधवार को अलीपुरद्वार जिले के दलगांव बस्ती इलाके में स्वतंत्रता सेनानी बुधु भगत की जयंती मनाई गयी। इस विशेष अवसर पर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बिरसा तिर्की, तेज कुमार टोप्पो समेत इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे | कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महानुभाव ने बुधु भगत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके साथ ही गणमान्य व्यक्तियों ने बुधु भगत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए लोगों से उनके बताए मार्ग पर चलने का अनुरोध किया।