सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के पहले प्रचार के लिए राज्यमंत्री अरूप विश्वास सिलीगुड़ी पहुंचे। शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा पंचायत-2 क्षेत्र से चुनाव प्रचार के लिए जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मायादेवी क्लब मैदान से निकला। इस जुलूस मे तृणमूल नेता व राज्यमंत्री अरूप विश्वास, दार्जिलिंग जिला के तृणमूल अध्यक्ष पापिया घोष, सिलीगुड़ी शहर के डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित अन्य गण मान्य लोग शामिल हुए।