कालियागंज: पूरे विशेष के साथ-साथ उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बंधन बैंक और कलियागंज प्रखंड के धनकैल ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आज यहाँ विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर यहाँ एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बंधन बैंक के अधिकारी व ग्राम पंचायत कर्मी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।