अलीपुरद्वार: अलीपुरद्वार जिले के डुवार्स में पर्यटन के विस्तार के उद्देश्य से मंगलवार से राजाभातखावा में डुवार्स टूरिज्म एंड कल्चरल कार्निवाल – 2021 का शुभारंभ हुआ। 15 दिवसीय यह कार्निवाल डुआर्स के विभिन्न पर्यटन केंद्रों में आयोजित किए जाएंगे। राजाभातखावा पर्यटन केंद्र में आज से इसका आगाज किया गया। कार्निवल में डुवार्स की विभिन्न जनजाति , उनकी संस्कृति , उनका सांस्कृतिक संगीत प्रदर्शित किये जायेंगे। इसके साथ ही कार्निवल में डुवार्स की विभिन्न जनजातियों के भोजन के स्टॉल भी लगाए गए हैं। डुवार्स तौरसिम एंव कल्चरल कार्निवल की ओर से रामकुमार लामा ने बताया कि डुवार्स की विभिन्न जनजाति लोगों के रहन-सहन एवं उनकी संस्कृति ,उनके परिधान , खानपान को कार्निवाल में प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि कार्निवल के माध्यम से डुवार्स की विभिन्न जनजातियों के सांस्कृतिक पर्यटन को प्रमोट किया जा रहा है। आज कार्निवल के पहले दिन काफी संख्या में यहां पर्यटकों को देखा गया |